Breaking News

सूरजपुर@ बाइक है तो हेलमेट भी जरूरी…सूरजपुर एसपी ने 70 लापरवाह चालकों को पहनाया हेलमेट

Share

चालान नहीं,चेतनाः सूरजपुर में 70 बाइक चालकों को मुफ्त हेलमेट
सूरजपुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की,जिले में बिना हेलमेट बाइक चला रहे 70 लापरवाह दोपहिया चालकों को रोककर सूरजपुर एसपी ने न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी, बल्कि उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित कर जीवन रक्षा का संदेश भी दिया।
बाइक जरूरी है, लेकिन हेलमेट उससे भी ज्यादा : इस दौरान एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि वाहन खरीदने के लिए लोगों के पास पैसा होता है, लेकिन हेलमेट खरीदने के लिए नहीं यह मानसिकता खतरनाक है,उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे बाइक रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी साधन है, उसी तरह हेलमेट पहनना भी जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है,हेलमेट कोई दिखावे की चीज नहीं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोट से बचाने वाला सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है।
नियमों के साथ संवेदना : पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं था, बल्कि लोगों को यह समझाना था कि यातायात नियम दंड के लिए नहीं,जीवन बचाने के लिए बने हैं, बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों को पहले नियमों की जानकारी दी गई, फिर उन्हें मौके पर ही हेलमेट पहनाया गया और आगे से हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई। जागरूकता अभियान के दौरान दी गई सीख : एसपी ने बाइक चालकों से अपील की कि हमेशा आईएसआई मार्का हेलमेट पहनें, तेज रफ्तार और लापरवाही से बचें, ट्रैफिक सिग्नल और नियमों का पालन करें उन्होंने कहा कि एक छोटी सी लापरवाही न सिर्फ आपकी, बल्कि आपके परिवार की पूरी जिंदगी बदल सकती है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान : पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी चलाए जाएंगे,बिना हेलमेट,तेज रफ्तार और नियमों के उल्लंघन पर सख्ती के साथ-साथ लोगों को समझाने और सुरक्षित यातायात की आदत डालने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सकारात्मक पहल की सराहना : स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हेलमेट बांटकर समझाने का तरीका लोगों के मन पर ज्यादा प्रभाव डालता है,इससे न सिर्फ नियमों के प्रति सम्मान बढ़ता है,बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में भी मदद मिलती है, यह अभियान यह संदेश देता है कि कानून और संवेदना साथ चलें, तो सड़कें भी सुरक्षित बन सकती हैं और जानें भी बचाई जा सकती हैं।
मिशन नेकी और सूरजपुर पुलिस की संयुक्त पहलः सड़क सुरक्षा सप्ताह में जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट-सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर मिशन नेकी एवं सूरजपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक सराहनीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों, विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा,कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे लोगों को चिन्हित कर निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया, जो आर्थिक कारणों से हेलमेट नहीं खरीद पाते,लेकिन नियमित रूप से दोपहिया वाहन चलाते हैं,आयोजन के दौरान यह संदेश दिया गया कि हेलमेट कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा का सबसे जरूरी साधन है।
पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक पैंकरा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे,पुलिस अधिकारियों ने मौके पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया।
मिशन नेकी की सामाजिक भूमिका-
मिशन नेकी संस्था की ओर से संस्थापक श्रवण जैन, मुदित जैन, अमर द्विवेदी, तेजश गोयल, आर्यन तिवारी एवं निकेत अग्रवाल ने सक्रिय सहभागिता निभाई, संस्था के सदस्यों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, जब तक समाज स्वयं जागरूक नहीं होगा, तब तक दुर्घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाना संभव नहीं है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply