संयुक्त संवेदना समिति की मानवीय पहल…दिवंगत शिक्षक परिवार को दी गई एक लाख की सहायता राशि
सूरजपुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। अल्प वेतन में वर्षों तक शिक्षाकर्मी के रूप में सेवाएं देने वाले शिक्षकों का वेतन संविलियन के बाद भले ही बढ़ा हो, लेकिन तब तक वे पारिवारिक दायित्वों और आर्थिक दबावों से जूझ चुके होते हैं। ऐसी स्थिति में किसी शिक्षक के असमय निधन से उनके परिवार पर गंभीर संकट आ जाता है, इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर जिले के शिक्षकों द्वारा संयुक्त संवेदना समिति का गठन किया गया है, जो संकट की घड़ी में दिवंगत शिक्षक परिवारों को आर्थिक व मानसिक संबल प्रदान कर रही है। समिति के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिवर्ष 500-500 का अंशदान करते हैं, जिससे प्रत्येक दिवंगत शिक्षक के परिवार को 1,00,000 की संवेदना राशि प्रदान की जाती है, समिति द्वारा अब तक 26 शिक्षक परिवारों को कुल 26 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है, संयुक्त संवेदना समिति के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान माह में सूरजपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला नेवरा में पदस्थ स्व. श्रीमती कमला गुप्ता के परिवार को सहायता प्रदान की गई थी, वहीं प्रतापपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला तमोरपारा में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेश कुमार जायसवाल के निधन पर भी उनके परिजनों को एक लाख रुपये की संवेदना राशि सौंपी गई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपत सिंह के हाथों राशि प्रदान करते हुए समिति ने हर कठिन परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी,शहादत्त अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपत सिंह,श्रीमती प्रतिमा सिंह,राजकुमार सिंह,धरम पाल सिंह, भास्कर सिंह,प्रदीप जायसवाल,रामसागर कुशवाहा, जनक ग्वाल,पवन बली, फुलसाय, दुर्गावती सिंह, फिलिसिता केरकेट्टा,संतोष जायसवाल,विष्णु जाय सवाल,शिवदुलार पाटले सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur