Breaking News

सूरजपुर@ कलेक्टर सूरजपुर ने पीएमश्री विद्यार्थियों व शिक्षकों को ग्रीन फ्लैग दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण हेतु किया रवाना

Share


कोलकाता साइंस सिटी के लिए रवाना हुए जिले के सात पीएमश्री विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थी
सूरजपुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
प्रधानमंत्री श्री (पीएमश्री) योजना अंतर्गत जिले के सात पीएमश्री विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने हरी झंडी दिखाकर कोलकाता साइंस सिटी के शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर शिवानी जायसवाल ने विद्यार्थियों को पेन-पैड भेंट कर शुभकामनाएं दीं, यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास, वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
मेधावी विद्यार्थियों और उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ चयन : शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयन गत शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का किया गया है। यह चयन राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार किया गया, प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय से एक विद्यार्थी एवं एक शिक्षक को भ्रमण दल में शामिल किया गया है।
पीएमश्री प्राचार्यों की बैठक में हुआ गंतव्य का चयन : शैक्षणिक भ्रमण स्थल के रूप में कोलकाता साइंस सिटी का चयन जिले के सभी पीएमश्री विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक में किया गया, कोलकाता साइंस सिटी भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा विज्ञान केंद्र है, जहाँ विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, रोबोटिक्स एवं आधुनिक प्रयोगों से संबंधित अनेक प्रदर्शनी एवं इंटरएक्टिव मॉडल उपलब्ध हैं।
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना उद्देश्य : इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा विकसित करना, नवाचार और अनुसंधान प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना, पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना, विज्ञान की अवधारणाओं को तर्क एवं प्रयोग के माध्यम से समझने की क्षमता विकसित करना है, ताकि विद्यार्थी भविष्य में वैज्ञानिक सोच के साथ अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं : कलेक्टर एस. जयवर्धन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता समझने का अवसर मिलता है, ऐसे अनुभव विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण एवं भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्होंने विद्यार्थियों से इस भ्रमण से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अनुभवों को विद्यालय में अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा करने का आह्वान किया।
उपस्थित रहे ये अधिकारी : इस अवसर पर भ्रमण के नोडल एवं जिला मिशन समन्वयक मनोज कुमार साहू, एपीसी पीएमश्री प्रभारी दिनेश द्विवेदी, सहायक नोडल एवं प्राचार्य गोवर्धन सिंह, समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में आयोजित यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हो रहा है।
शिक्षा से अनुभव की ओर पीएमश्री योजना का सशक्त उदाहरण-
यह भ्रमण पीएमश्री योजना के उस लक्ष्य को साकार करता है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को केवल कक्षा तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक अनुभवों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
फोटो 14


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply