Breaking News

प्रयागराज@शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर

Share


बोले…माघ मेले में हर बार आऊंगा,लेकिन फुटपाथ पर रहूंगा,पुलिस ने प्रयागराज में रोका था…

प्रयागराज,19 जनवरी 2026। प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का धरना जारी है। पालकी यानी रथ यात्रा रोके जाने के विरोध में शंकराचार्य वहीं धरने पर बैठे हैं, जहां पुलिस उन्हें छोड़ गई थी। वे अपने पंडाल में पूरी रात ठंड में धरने पर बैठे रहे। 26 घंटे से अनाज का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया। पानी तक छोड़ दिया। इस बीच शंकराचार्य ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- जब तक प्रशासन आकर माफी नहीं मांगता,तब तक हम अपने आश्रम में प्रवेश नहीं करेंगे। फुटपाथ पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा…शंकराचार्य जब भी इतिहास में स्नान करने गए हैं, पालकी में ही गए हैं। हर साल इसी पालकी में जाते रहे हैं। अविमुक्तेश्वरानंद ने साफ कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ नहीं ले जाएगा,तब तक गंगा स्नान नहीं करूंगा। मैं प्रण लेता हूं कि हर मेले के लिए प्रयागराज आऊंगा, लेकिन कभी भी शिविर में नहीं रहूंगा। फुटपाथ पर ही अपनी व्यवस्था करूंगा। इससे पहले मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने बताया…शंकराचार्य ने कल से कुछ भी नहीं खाया है। कोई प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने भी नहीं आया। सुबह अपनी पूजा और दंड तर्पण उसी स्थान पर किया। इस बीच मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य की रथ यात्रा के दौरान हुए बवाल का सीसीटीवी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाई थी। इसी दौरान शंकराचार्य के समर्थकों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकलना शुरू कर दिया।
यति नरसिंहानंद बोले- अविमुक्तेश्वरानंद साहसी धर्मगुरु
यति नरसिंहानंद ने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद एक साहसी धर्मगुरु हैं। उन्होंने ही अखिलेश यादव की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई थी। शंकराचार्य ने ही कहा था कि राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं।
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बोले- पूरा सिस्टम सतुआ बाबा के लिए
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी रमण पुरी ने कहा- हमारे सनातन में शंकराचार्य सर्वोच्च पद होता है। जिस पीठ के हमारे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद हैं, वो तो आदि अनंत काल से है। मेले में सबसे ज्यादा सतुआ बाबा फेमस हैं। बस उन्हीं के लिए सारे प्रोटोकॉल लगे हुए हैं। ्रष्ठरू से स्क्क तक जितने भी लोग हैं, सब वहीं नत-मस्तक हो रहे। शंकराचार्य का स्तर तो बिल्कुल गिरा दिया गया है।


Share

Check Also

हरिद्वार@गायत्री मंत्र जन-जन की चेतना और राष्ट्र परिवर्तन की शक्ति : अमित शाह

Share हरिद्वार,22 जनवरी 2026। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पंडित …

Leave a Reply