Breaking News

नई दिल्ली@पीएम मोदी ने यूएई प्रेसिडेंट को प्रोटोकॉल तोड़कर रिसीव किया

Share


पीएम ने कहा…भाई को लेने आया हूं,गुजरात का नक्काशीदार झूला और पश्मीना शॉल गिफ्ट की

नई दिल्ली,19 जनवरी 2026। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार शाम साढ़े 4 बजे भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रिसीव किया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,मैं अपने भाई को लेने खुद एयरपोर्ट आया हूं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख जायद और उनके परिवार का दिल्ली में अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया। मोदी ने उन्हें गुजरात का एक शाही नक्काशीदार लकड़ी का झूला और कश्मीर की पश्मीना शॉल तेलंगाना में बने चांदी के डिब्बे में रखकर गिफ्ट की। यह पश्मीना शॉल बहुत ही बारीक ऊन से हाथ से बनाई जाती है और हल्की, मुलायम और गर्म होती है। यह उपहार भारत की हथकरघा और हस्तशिल्प परंपरा को दर्शाता है। मोदी ने राष्ट्रपति की मां शेखा फातिमा बिंत मुबारक अल केतबी को भी एक पश्मीना शॉल तोहफे में दी। इसके साथ ही उन्हें कश्मीरी घाटी में उगा केसर भी भेंट किया। यह केसर अपनी गहरी लाल रंगत और खुशबू के लिए जाना जाता है।
पीएम मोदी ने नाहयान को भेंट किया पश्मीना शॉल
इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति नाहयान को कश्मीरी पश्मीना शॉल भेंट भी किया। यह शॉल कश्मीर की बारीक ऊन से हाथ से बनाई जाती है, जो नरम, हल्की और गर्म होती है। शॉल को तेलंगाना में बनाए गए सजावटी चांदी के डिब्बे में रखा गया है। यह तोहफा भारत की हस्तकला और हैंडलूम परंपरा को दर्शाता है। इसके अलावा,राष्ट्रपति की पत्नी शेखा फातिमा बिंट मुबारक अल केटबी को भी पश्मीना शॉल के साथ-साथ कश्मीरी केसर भेंट किया गया। कश्मीर की घाटी में उगाए जाने वाला यह केसर अपनी गहरी लाल रंगत और तीखी खुशबू के लिए प्रसिद्ध है।


Share

Check Also

हरिद्वार@गायत्री मंत्र जन-जन की चेतना और राष्ट्र परिवर्तन की शक्ति : अमित शाह

Share हरिद्वार,22 जनवरी 2026। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पंडित …

Leave a Reply