
सरभोका की टीम बनी विजेता…
सूरजपुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत गेतरा में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन खेल प्रेमियों के लिए रोमांच, उत्साह और खेल भावना से परिपूर्ण रहा, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सरभोका (जिला कोरिया) एवं पोड़ी (जिला सूरजपुर) की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सरभोका की टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबला रहा एकतरफा
फाइनल मैच में सरभोका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर के मुकाबले में सरभोका की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 147 रन का विशाल लक्ष्य पोड़ी की टीम के सामने रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोड़ी की टीम सरभोका के सधे हुए गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम मात्र 57 रन पर ऑलआउट हो गई, इस प्रकार सरभोका की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
विजेता और उपविजेता टीम को किया गया सम्मानित- समापन समारोह में आयोजन समिति द्वारा– विजेता टीम सरभोका को 25,000 नगद पुरस्कार आकर्षक ट्रॉफी उपविजेता टीम पोड़ी को 13,000 नगद पुरस्कार ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाडि़यों को दिया प्रेरणादायी संदेश- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वाति संत सिंह ने खिलाडि़यों एवं उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा खेल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत बनाते हैं, उन्होंने दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि फाइनल वही टीम खेलती है जो पूरे टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती है, जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है, जिसमें विजेता और उपविजेता दोनों समान रूप से सम्मान के पात्र होते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि
समारोह की अध्यक्षता सब एरिया मैनेजर प्रशांत शर्मा ने की,विशिष्ट अतिथियों के रूप में रेशम लाल (कार्मिक प्रबंधक-एचआर) सरपंच करमातों बाई, खान प्रबंधक जी.एस. ठाकुर, जेडी सिंह, उपसरपंच राधा देवांगन, पूर्व सरपंच रामस्वरूप सिंह, भाजपा नेता संत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयोजन समिति का सराहनीय योगदान
इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन एसईसीएल आरजीके सहक्षेत्र एवं ग्राम पंचायत गेतरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, आयोजन समिति में मानसाय मरकाम, सोना सिंह, शिव, मानिक, किशुन, प्रताप, चैन सिंह, चंद्रनाथ, अनिल, अजय, परसोत्तम, लक्ष्मण, कृषु, रवि, छतरपाल सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनके सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।
ग्रामीणों में दिखा खास उत्साह
समापन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खेल प्रेमी एवं युवा उपस्थित रहे,पूरे टूर्नामेंट के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, ग्रामीणों ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की मांग की।
खेलों से मजबूत होता है ग्रामीण प्रतिभा मंच
ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता ने न केवल युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और खेल भावना को भी मजबूत किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur