Breaking News

अम्बिकापुर@बाइक-स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। थाना लुण्ड्रा पुलिस ने घर से मोटरसायकल और स्कूटी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार रघुवीर अग्रवाल निवासी ग्राम चिरंगा नवापारा, थाना लुण्ड्रा का रहने वाला है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह उनके परिवार के सभी सदस्य अम्बिकापुर गए हुए थे। शाम के समय वे घर के भीतर थे और बाउंड्री गेट में ताला लगा था। रात में जब उनकी पत्नी और बच्चे वापस लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। बाउंड्री के भीतर पोर्च में खड़ी बाइक और स्कूटी गायब थी। साथ ही घर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए थे। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4),305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरन पुलिस ने संदेही बबुआ उर्फ संजय मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी ऊपरपोड़ी नवापारा,थाना लुण्ड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक व स्कूटी व घटना में प्रयुक्त रॉड जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply