Breaking News

अम्बिकापुर@कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग,थाने में शिकायत

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि आकांक्षा ने प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया,जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आवेदन सौंपा और आकांक्षा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि मंत्री के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत अपमान है,बल्कि यह राजनीतिक मर्यादा का भी उल्लंघन है। यह पहला मौका नहीं है जब आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज कराई गई हो। इससे पहले भी मैनपाट और सीतापुर में स्थानीय विधायकों के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply