-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित परिसम्पत्ति एवं गतिविधियों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने हेतु राज्य सलाहकार राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्रीमती मोनिका सिंह द्वारा जनपद पंचायत अम्बिकापुर एवं उदयपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उदयपुर जनपद परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयपुर, रामनगर, पुटा, झिरमिट्टी तथा अंबिकापुर परिक्षेत्र के ग्राम सकालो व अजीरिमा में मिशन अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों एवं घटकों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों व पंचायत स्तरीय अमलों को संबोधित करते हुए, मिशन के कार्यों व विभिन्न घटकों को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित व प्रसारित करने कहा। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत संलग्न महिला स्व सहायता समूह से चर्चा की।साथ ही घर पर ही गीले व सूखे कचरे को पृथक-पृथक करने हेतु लोगों स्वच्छाग्रह किया। इस दौरान 15वें वित्त से समूहों के मानदेय हेतु उपस्थित सचिव व सरपंच को निर्देशित किया गया। सभी ग्रामीणों से यूजर चार्ज हेतु चर्चा एवं जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सामुदायिक शौचालय व सोकपिट निर्माण के क्रियाशीलता, उपयोग तथा रखरखाव किए जाने कहा गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur