-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम ग्राउंड में भारतीय जनगणना संघ एवं इप्टा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 36वीं वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में बच्चों ने स्टेडियम की सीढिय़ों पर बैठकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इप्टा की यह चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है,जिसका वे पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रतियोगिता बच्चों को अपनी कला और कल्पनाओं को खुलकर प्रस्तुत करने का बड़ा मंच प्रदान करती है।
स्टेडियम की सीढिय़ों पर बच्चों की उमड़ी भीड़ किसी रंगीन उत्सव का दृश्य प्रस्तुत कर रही थी—मानो सितारे जमीन पर उतर आए हों। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया था। कक्षा पहली तक के बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया गया, लेकिन उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी को पुरस्कृत किया गया,जबकि अन्य वर्गों के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। इप्टा के सदस्यों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर वर्ष व्यापक तैयारी की जाती है। स्कूल-स्कूल जाकर प्रतियोगिता की जानकारी दी जाती है,जिसके बाद यह आयोजन बड़े स्वरूप में सामने आता है। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि बच्चों को चित्र बनाने के लिए कोई निर्धारित विषय नहीं दिया गया,जिससे उन्हें कल्पना की स्वतंत्र उड़ान भरने का अवसर मिला। सुबह 9 बजे से ही बच्चों और अभिभावकों का स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गया था। बच्चे अपने साथ रंग-पेंसिल व अन्य सामग्री लेकर आए थे,जबकि ड्राइंग शीट संस्था की ओर से उपलब्ध कराई गई। शीघ्र ही निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं 10 सांत्वना पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी,सिबते हसन, जितेंद्र सिंह सोढ़ी,तपन बनर्जी, हरिशंकर त्रिपाठी,प्रीतपाल सिंह, चरणप्रीत सिंह,प्रशांत खेमरिया, विजय गुप्त,वेदप्रकाश अग्रवाल, डॉ. आशा शर्मा,राजेश मिश्र, कृष्णानंद तिवारी,आशीष शर्मा, संजय मनवानी,इप्टा के सचिव संदीप सिंह एवं अध्यक्ष अंजनी पांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur