-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। तातापानी महोत्सव के दौरान समोसा खाने से उदयपुर नवापारा मोहल्ले के 7 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में उपचार जारी है।
रविवार को सभी की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उदयपुर नवापारा मोहल्ले से एक वाहन में सवार होकर छोटे बच्चों और ड्राइवर सहित 9 लोग 16 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे सभी लोग तातापानी महोत्सव देखने के लिए रवाना हुए थे। शाम करीब 4 बजे महोत्सव स्थल पर पहुंचने के बाद तातापानी के समीप स्थित एक होटल में सभी रुके, जहां उन्होंने समोसा खाया। इसके बाद वे उदयपुर लौट आए। घर पहुंचने के बाद अगले दिन तडके करीब 3 बजे से एक-एक कर सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। हालत बिगडऩे पर सभी 7 लोगों को सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। शनिवार को सभी बीमार काफी परेशान रहे, जबकि रविवार को उनकी तबीयत में सुधार दर्ज किया गया है। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों में एक बालिका सहित चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जानकारी ली जा रही है और संदिग्ध खाद्य पदार्थ को लेकर आवश्यक जांच की संभावना जताई जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur