-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा सरगुजा जिले के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी एवं करियर-उन्मुख कार्यक्रम ‘युवा उड़ान 2026’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 22 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे, कला केंद्र मैदान, अंबिकापुर में संपन्न होगा। इस संबंध में जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने दी। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रोफेसरों एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश के प्रतिष्ठित एवं सुप्रसिद्ध प्रेरक व्यक्तित्वों की उपस्थिति होगी। सुपर 30 के संस्थापक, पद्मश्री से सम्मानित गणितज्ञ आनंद कुमार विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और सफलता के वास्तविक मंत्रों से अवगत कराएंगे। उनके प्रेरक विचार देशभर के लाखों विद्यार्थियों को नई दिशा दे चुके हैं। इसके साथ ही युवाओं के बीच लोकप्रिय लेखक नीलोत्पल मृणाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और सपनों,संघर्ष,अनुशासन तथा करियर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा, वरिष्ठ प्रोफेसर एवं शिक्षकगण — बीके वर्मा,एसके त्रिपाठी,आरके सेगर,सुदामा मिश्र, कैलाश दीक्षित,ब्रजेश पाण्डेय,देवेंद्र नाथ दुबे, दिवाकर वर्मा,दिनेश्वर भगत,संतोष दास सरल, रविशंकर तिवारी,रामकुमार तथा सर्वजीत पाठक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेज
स्तर तक विद्यार्थी होंगे शामि
अध्यक्ष तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरगुजा के विद्यार्थियों में शिक्षा,करियर विकल्पों और भविष्य की तैयारी को लेकर जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें। यह कार्यक्रम कक्षा 9 वीं से लेकर कॉलेज स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। बड़े स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अध्ययन रणनीतियों,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर संभावनाओं और जीवन कौशल से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी विशेषज्ञों से सीधे प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
महत्वपूर्ण अवसर होगा साबित
‘युवा उड़ान 2026’ सरगुजा के विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा, जहाँ वे देश के शीर्ष प्रेरक वक्ताओं से सीखकर अपने सपनों को नई उड़ान दे सकेंगे। युवा आयोग ने जिले के सभी स्कूलों,कॉलेजों,शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रेरित करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur