-संवाददाता-
अम्बिकापुर,15 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शहरी यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से अम्बिकापुर एवं सीतापुर शहरी भाग में प्रमुख मार्गों के तत्काल सुधार हेतु वन टाईम इम्प्रूवमेंट (ओ.टी.आई.) योजना के अंतर्गत कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राज्यमार्ग अधिकारी ने बताया कि परियोजना के तहत अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास से गांधी चौक होते हुए देवीगंज रोड, सदर रोड से खरसियां चौक तक डामरीकरण तथा खरसिया चौक से दरिमा मोड़ तक सी.सी. रोड निर्माण एवं मध्य में दो पुलियों का निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान में सिलफिली, अम्बिकापुर, सीतापुर, पत्थलगांव,कांसाबेल एवं कुनकुरी के शहरी भागों में बी.टी. पैच रिपेयर के माध्यम से सड़क मरम्मत कार्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,रायपुर की नवीनी परियोजना एस.टी.एम.सी. के अंतर्गत कराया जा रहा है। इसके लिए कुल 7.24 करोड़ रुपये की निविदा स्वीकृत की गई है, जिसमें से 5.32 करोड़ रुपये की राशि से आगामी 12 माह तक समस्त शहरी भागों का संधारण किया जाना है। प्रकाशित समाचार दिनांक 15.01.2026 के अनुसार देवीगंज रोड में संधारण कार्य किया गया था। दिनांक 19.12.2025 की घटना के पश्चात ठेकेदार को दिन के समय मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में सिलफिली में पैच रिपेयर पूर्ण होने के पश्चात अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में शेष अथवा नव-निर्मित पॉटहोल्स की मरम्मत कराई जाएगी। यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित संभाग में समस्त कार्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्वीकृति के अंतर्गत ही किए जाते हैं। राज्य अथवा केंद्रीय मद से अलग से कोई अतिरिक्त राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण अन्य मदों से कार्य कराना संभव नहीं है। इसी क्रम में अम्बिकापुर-सीतापुर शहरी भाग के मजबूतीकरण हेतु ओ.टी.आई. योजना अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। प्रस्तावित खंड में अम्बिकापुर शहरी भाग कि.मी. 375.600 से 385.700 तक कुल 10.10 कि.मी. तथा सीतापुर शहरी भाग कि.मी. 433.850 से 437.670 तक कुल 3.82 कि.मी. लंबाई सम्मिलित है। परियोजना की कुल लागत 44.82 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है, जिसकी स्वीकृति दिनांक 17.10.2025 को प्राप्त हुई है। कार्य हेतु 41.99 करोड़ रुपये की निविदा आमंत्रित की गई है, जिसकी निविदा तिथि 21.01.2026 निर्धारित है। इन कार्यों के पूर्ण होने से शहरी मार्गों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा नागरिकों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur