Breaking News

अम्बिकापुर@सड़क हादसा: एनएच-43 पर ट्रक-कार की आमने-सामने टक्कर,युवक गंभीर

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कांसाबेल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-43 पर बेलाघाट के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर वाहन के अंदर ही फंस गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक ष्टत्र 14 रू 0838 कांसाबेल की ओर जा रही थी। इसी दौरान जशपुर की तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक ङ्खख् 11 स्न 6918 बेलाघाट के पास अचानक सामने आ गया। तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
इस दुर्घटना में कार सवार चेटबा निवासी पवन गुप्ता (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद वह कार के अंदर बुरी तरह फंस गया था। युवक के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। सूचना मिलते ही कांसाबेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद घायल युवक को कार से बाहर निकाला। इसके बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के कारण एनएच-43 पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलाघाट क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। एनएच-43 पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने के बावजूद गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की कमी है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण प्रतीत हो रहा है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply