कोरबा,17 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले कोरबा से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी गांव में एक युवक ने 23 वर्षीय युवती की धारदार गड़ासे (चापड़) से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह हैरान करने वाली है—आरोपी का दावा है कि मृतका उसे जबरन ‘आई लव यू’ बोलती थी और बार-बार फोन कर प्यार का इजहार करती थी। इस ‘एकतरफा प्यार’ से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने खूनी रास्ता चुना और युवती के घर में घुसकर उसकी जीवनलीला समाप्त कर दी।
मृतका की पहचान रानू साहू के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। घटना 16 जनवरी की शाम की है, जब रानू घर पर बिल्कुल अकेली थी और उसके माता-पिता किसी निजी कार्य से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन घर लौटे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रानू का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था और उसके गले पर गहरे घाव के निशान थे। घर की इकलौती चिराग को इस हाल में देख परिजनों की चीखें निकल गईं, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
विवाद की वजह: फोन कॉल्स और ‘एकतरफा प्यार’ बना मौत का कारण
पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल ने बताया कि 16 जनवरी की शाम रानू ने उसे फोन किया था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। राहुल का कहना है कि वह रानू के बार-बार फोन करने और प्रेम प्रलाप करने से तंग आ चुका था। गुस्से में आपा खोकर वह गड़ासा लेकर सीधे रानू के घर पहुँचा। चूंकि रानू घर में अकेली थी, उसने बिना देर किए उस पर हमला कर दिया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की जा रही है।
पुलिस की सक्रियता: डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने सुलझाई गुत्थी
वारदात की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बिलासपुर से डॉग स्मयड और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। पुलिस को रानू के मोबाइल फोन से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले। कॉल डिटेल्स और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शक की सुई बांधाखार निवासी 26 वर्षीय राहुल जोगी की ओर घूमी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और हत्यारे की तलाश तेज कर दी।
गिरफ्तारी का नाटकीय घटनाक्रम: हत्या के बाद ट्रक में सो रहा था आरोपी
पुलिस जब आरोपी राहुल जोगी को पकड़ने पहुंची,तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गई। वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल दीपका-हरदीबाजार रोड पर खड़ी अपनी ट्रक के पास बड़े आराम से सो रहा था। उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुलिस इतनी जल्दी उस तक पहुँच जाएगी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है और मृतका रानू साहू को पहले से जानता था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur