वेतन विसंगति दूर करने और शासकीय लाभ देने की मांग
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। घड़ी चौक स्थित स्टेट बैंक के सामने सहायक शिक्षकों ने शनिवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बताया कि लंबे समय से वेतन विसंगति की समस्या बनी हुई है,जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। धरने पर बैठे शिक्षकों ने सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने,वेतन संबंधी विसंगतियों को तत्काल दूर करने की मांग रखी। इसके साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए एलबी संवर्ग के सभी शिक्षकों को समस्त शासकीय लाभ देने की मांग की गई। शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने तथा ऑनलाइन उपस्थिति के लिए स्वयं के मोबाइल से जीएसके अनिवार्य किए जाने का भी विरोध किया। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी बजट सत्र में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur