Breaking News

अम्बिकापुर@प्रद्युम्न शुक्ला का 88 वर्ष की आयु में निधन शंकर घाट मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर, 17 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। केदारपुर मिशन चौक निवासी एवं पूर्व सहायक ग्रामीण विस्तार अधिकारी प्रद्युम्न शुक्ला का शनिवार सुबह अस्वस्थता के चलते 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया,उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई,स्वर्गीय शुक्ला लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे,शनिवार सुबह उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली,निधन उपरांत उनका अंतिम संस्कार अंबिकापुर स्थित शंकर घाट मुक्तिधाम में वैदिक विधि-विधान एवं धार्मिक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ,अंतिम संस्कार के दौरान उनके इकलौते पुत्र वेद प्रकाश शुक्ला ने उन्हें मुखाग्नि दी।
बड़ी संख्या में पहुंचे शहरवासी और आसपास के लोग
उनके निधन की सूचना मिलते ही शहर सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने मुक्तिधाम पहुंचे, अंतिम संस्कार के दौरान शंकर घाट मुक्तिधाम में शोकाकुल वातावरण बना रहा और लोगों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।
सरकारी सेवा में दिया उल्लेखनीय योगदान
स्वर्गीय प्रद्युम्न शुक्ला ने अपने सेवाकाल में सहायक ग्रामीण विस्तार अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया,वे अपने सरल व्यवहार, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए व्यापक रूप से सम्मानित थे, सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक विषयों में सक्रिय रुचि रखते थे और समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते थे।
परिवार सहित समाज में शोक
स्वर्गीय प्रद्युम्न शुक्ला अपने पीछे तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं,उनके आकस्मिक निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरा कुशल भारत परिवार भी शोकाकुल है, परिजनों को सांत्वना देने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिनभर उनके निवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply