Breaking News

अम्बिकापुर@मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार सफल रीनल (किडनी) बायोप्सी

Share

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर ने चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय में पहली बार प्रोटीनयूरिया एवं पैरों में सूजन से पीडि़त एक मरीज की रीनल (किडनी) बायोप्सी सफलतापूर्वक की गई। यह जटिल एवं विशेष जांच प्रक्रिया डॉ. ऋषभ गुप्ता (डीएम नेफ्रोलॉजिस्ट) द्वारा डॉ. संजय सिंह के सहयोग से तथा विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज तांबुलकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। रीनल बायोप्सी के माध्यम से किडनी रोग की सटीक पहचान संभव हो पाती है, जिससे मरीज को समय पर एवं प्रभावी उपचार प्रदान किया जा सकता है। रीनल बायोप्सी एक अत्यंत संवेदनशील एवं तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है,जिसके लिए उच्च स्तर की चिकित्सकीय दक्षता और विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है। इस प्रक्रिया की सफलता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर में उपलब्ध उन्नत चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं को दर्शाती है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस प्रकार की उन्नत जांच सुविधाओं की उपलब्धता से क्षेत्र के मरीजों को अब गंभीर किडनी रोगों के लिए बाहर रेफर नहीं होना पड़ेगा। प्रक्रिया के पश्चात मरीज की स्थिति स्थिर है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply