-संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। थाना गांधीनगर पुलिस ने म्यूल अकाउंट के जरिए धोखाधड़ी में शामिल एक खाता धारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में साइबर ठगी से जुड़ी 2 लाख 6 हजार 786 रुपए की राशि प्राप्त होना पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची के आधार पर फर्जी मोबाइल नंबर जारी करने वाले प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) और म्यूल अकाउंट खाता धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त हुए थे। इसी क्रम में दस्तावेजों के अवलोकन के दौरान एक म्यूल अकाउंट सामने आया, जिसमें लिंक मोबाइल नंबर का धारक अमरेन्द्र सिंह पाया गया। आरोपी गुरुनानक वार्ड,महाराजा गली, अंबिकापुर का निवासी है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने षड्यंत्रपूर्वक अपने सिम और बैंक खाते का उपयोग कर चोरी व छल से संबंधित 2,06,786 रुपए की राशि प्राप्त की और उसे अन्य खातों में ट्रांसफर कराया। इस पर थाना गांधीनगर में धारा 317(4), 318(4) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अमरेन्द्र सिंह को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके भाई की बिरयानी दुकान पर आने वाले एक युवक ने खाते में रकम न आने की बात कहकर उसके खाते में 2 लाख 6 हजार 786 रुपए डलवाए थे, जिन्हें बाद में अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इनकी रही प्रमुख भूमिका : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, अशोक यादव एवं अमनपुरी की सराहनीय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur