समापन में भोजपुरी कलाकारों ने भोजपुरी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध

-संवाददाता-
बलरामपुर,17 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में तातापानी संक्रांति परब 2026 का हुआ समापन, समापन में भोजपुरी कलाकारों के द्वारा भोजपुरी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध, विदित हो कि बलरामपुर जिले के तातापानी में जिला प्रशासन के सौजन्य से प्रति वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है संक्रांति परब मेले के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा मेले में आए जनमानस के मनोरंजन के लिए भोजपुरी कलाकारों को आमंत्रित कर बुलाया जाता है, यह आयोजन मकर संक्रांति परब का उद्घाटन 14, जनवरी 2026, को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य अतिथि में किया गया इस दौरान प्रदेश केबिनेट के मंत्री के अलावा सरगुजा सांसद के उपस्थिति में किया गया था। जिसका समापन 16/1/2026 को आमंत्रित भोजपुरी कलाकारों के द्वारा भोजपुरी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, भोजपरी गायिका खुशी कक्कड़ एवं भोजपुरी डिम्पल सिंह गानों एवं नृत्य के दौरान जिले से आय दर्शकों के द्वारा पंडाल में थिरकने लगे थे, जिससे माहौल भोजपुरी मैं हो गया था।
पुलिस चौकसी रही चाकचौबंद
कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए बलरामपुर जिले के पुलिस कप्तान वैभव बैंकर के निर्देशन पर जिलेभर के थानेदारों को तैनात किया गया था, पुलिस कप्तान एवं एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी कार्यक्रम के दौरान तैनात रहे।
प्रशासन की तारीफ तो तो की लेकिन कुछ लोगों के द्वारा कहा गया…
कार्यक्रम देखने आए लोगों के द्वारा प्रशासन की तारीफ करते नजर आए लेकिन कुछ विशेष कर ङ्कढ्ढक्क दीर्घा में बैठे लोगों के द्वारा कहते सुना सुना गया कि प्रशासन के द्वारा इस तरह के आयोजन किया जाना निश्चित ही स्वागत योग्य है लेकिन परेशानियां यह है की 6 ,7 घंटे चलने वाले उक्त कार्यक्रम में ङ्कद्बश्च के लिए लघु शंका वगैरा के लिए व्यवस्थाएं थी, लेकिन पंडाल के नीचे बैठे कई ङ्कद्बश्च यो को लघु शंका के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा, विशेष कर जो फैमिली लेकर आए थे बच्चे महिला उनके साथ,
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur