दुर्ग,17 जनवरी 2026। जिले के भिलाई तीन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि एक युवक का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। पुलिस के मुताबिक, बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव (27 वर्ष) अपनी पल्सर बाइक सीजी 07 सीवी 6915 से अपने एक रिश्तेदार के साथ ससुराल ग्राम पचपेड़ी गया हुआ था। शाम को लौटते वक्त जब वे पाटन की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा के सामने आए, तभी यह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण वह स्लिप हो गई। दोनों युवक सड़क पर गिरे और उसी समय हाईवा की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रिश्तेदार का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि बाइक को कम नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मर्चुरी भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur