Breaking News

मुंगेली@सीएमएचओ ने कर्मचारी संघ के नेता को किया निलंबित,तो आक्रोशित संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Share

मुंगेली,17 जनवरी 2026। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को निलंबित निलंबन किए जाने को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ पर व्यक्तिगत द्वेष के तहत एकपक्षीय एवं नियमविरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए 19 जनवरी 2026 को सीएमएचओ कार्यालय, मुंगेली के संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान किया है। संघ का आरोप है कि जिलाध्यक्ष डोम प्रकाश कश्यप, आरएचओ, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरदा के विरुद्ध की गई निलंबन कार्रवाई पूर्णतः अन्यायपूर्ण एवं नियमों के विपरीत है। संघ द्वारा इस संबंध में 15 दिसंबर 2025 और 5 जनवरी 2026 को सीएमएचओ को लिखित रूप से निलंबन निरस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक न तो कोई निर्णय लिया गया और न ही कोई जवाब दिया गया। इस बीच सीएमएचओ कार्यालय की ओर से 15 जनवरी 2026 को एक पत्र जारी कर सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके अधीनस्थ कोई भी कर्मचारी प्रस्तावित घेराव में शामिल न हो।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply