अम्बिकापुर,16 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। कैलास मिश्रा पूर्व जिला संयोजक भाजपा ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया है कि वर्षों से काबिज शासकीय भूमि पर जिनका प्रकरण भी शासन की 152 प्रतिशत् योजना के तहत् नजूल विभाग में लंबित था,परन्तु किसी न किसी कारण से उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पाया है। जिला न्यायालय के नवीन भवन के निर्माण के कारण भूमि की आवश्यकता होने से उक्त भूमि पर कब्जा को जिला प्रशासन द्वारा खाली कराया गया है,जिससे 07 घर के लोग इस भारी ठण्ड में परिवार सहित सड़क पर आ गये हैं। नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा सुभाषनगर में इन्हीं कमजोर वर्गों के लिये 493 मकान बनाये गये हैं,परन्तु अधिक समय बीत होने के बाद भी सिर्फ 67 लोगों को ही आवस आबंटित हुआ है। बार-बार प्रयास के बाद भी बनाये गये आवास भरे नहीं जा सके हैं,ऐसे में यह एक-दो वर्षों में खण्डहर भी हो जायेंगे। निगम के द्वारा सुभाषनगर ए0एच0पी आवास में बहुत सारे रिक्त आवासों से 07 लोगों को नियमानुसार एवं मानवीय दृष्टिकोण से प्रदान किया जा सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur