-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की जर्जर स्थिति को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने देवीगंज रोड पर सांकेतिक चक्काजाम किया। आंदोलन का नेतृत्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्षद शुभम जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि से जबसे केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तबसे न तो इन सडकों का नवीनीकरण हुआ है न ही रिपेयरिंग का काम हुआ है। हाल ही में इन सडकों के रिपेयरिंग का गुणवत्ता हीन कार्य हुआ था जो मात्र झाड़ू लगाने से उखड़ गया था। पूर्व में निगम में कांग्रेस सत्तारूढ़ थी तो निगम अपने खर्च से इन सडकों को कम से कम इस योग्य रखती थी कि जनता को इससे ज्यादा परेशानी न हो। लेकिन तथाकथित ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद इन सडकों के गड्ढों में मलबा तक नहीं डाला गया। बरसात में इन सडकों के पानी भरे गड्ढों ने नागरिकों को परेशान किया तो अब धूल-धूसरित सडकें आम लोगों का स्वास्थ्य खराब कर रही है। बरसात के प्रारंभ से ही कांग्रेस और उसके अनुसांगिक संगठनों के द्वारा सडकों के नवीनीकरण की मांग को लेकर 6 बार चक्काजाम एवं अन्य आंदोलन किये गए लेकिन नागरिकों की समस्याओं के प्रति भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार संवेदनहीन रवैया अख्तियार कर लिया। आज देवीगंज रोड पर चित्रमन्दिर के सामने चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और पार्षद शुभम जायसवाल ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार सडकों का निर्माण करने के बजाय तारीख पे तारीख दे रही है। यहा के सांसद, विधायक और महापौर ने शहर की जनता को आश्वासन दिया था कि दीपावली के बाद 15 अक्टूबर से सडकों का काम प्रारंभ होगा और शहर की सडकों को चकाचक कर दिया जायेगा। लेकिन 15 अक्टूबर की तारीख के तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ है। केंद्रीय सडक और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा है कि 10 दिनों के अंदर शहर की सडकों का नवीनीकरण नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। चक्काजाम के दौरान चंद्रप्रकाश सिंह, निकी खान, अमित सिन्हा, अमित सिंह सहित युवा कांग्रेस के राहुल सोनी, अनिकेत गुप्ता, शिफतैन, रोहन , अतुल, मनीष, रवि समीर, साहिल, अनुग्रह ,आदित्य, मुकेश गुप्ता , राहुल होलू , पवन, सालिक, हर्षवर्धन ,सद्दाम ,अक्षत ,आशुतोष अनमोल, सक्षम ओम ,राज बंगाल, भोलू , प्रिंस, सुमित रावत, मन्नू, अभिलाष, रेहान ,आकाश सिंह, प्रियांशु, रवि मिश्रा, शशि सोनी, सुमित सोनी, जैकी, अभय, लकी, वली, आर्यमान ,अंकुश, समीर बेस आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur