नियमों के अनुरूप खनन,पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदाय के उत्थान पर रहेगा फोकस
चिरमिरी,16 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। चिरमिरी क्षेत्र स्थित अंजन हिल कोल माइन्स में कोयला उत्खनन के लिए अधिकृत ऑपरेटर अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने दायित्वपूर्ण,पारदर्शी एवं वैधानिक नियमों के अनुरूप खनन कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि खनन गतिविधियों के दौरान पर्यावरणीय संरक्षण, सुरक्षा मानकों और स्थानीय समुदायों के सतत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, अंजन हिल कोल माइन्स में खनन कार्य को लेकर अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने यह स्पष्ट किया है कि उसकी भूमिका केवल कोयला उत्खनन तक सीमित नहीं होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक दायित्व और नियमों के पूर्ण अनुपालन के साथ उत्तरदायी खनन मॉडल को लागू करना उसका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
एसईसीएल के स्वामित्व वाली खदान,ऑपरेटर को सौंपी गई संचालन जिम्मेदारी
अंजन हिल कोल माइन्स का स्वामित्व साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पास है। खनन कार्यों के संचालन के लिए अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया गया है, कंपनी को सभी वैधानिक नियमों,पर्यावरणीय स्वीकृतियों और प्रशासनिक अनुमोदनों के अनुरूप खनन कार्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रशासन और हितधारकों के साथ समन्वय- कंपनी
प्रबंधन ने यह भी कहा कि परियोजना के प्रत्येक चरण में स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा,इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की भ्रांतियों या समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सकेगा।
वैधानिक स्वीकृतियों के बाद ही होगा खनन कार्य प्रारंभ
कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियां एवं अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ही,खनन गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी, और प्रत्येक चरण में नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाएगा,कंपनी का कहना है कि सुरक्षा,पर्यावरण और पारदर्शिता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा पर विशेष जोर
अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने यह भी बताया कि खनन के दौरान पर्यावरणीय प्रभाव को न्यूनतम रखने के लिए आवश्यक उपाय अपनाए जाएंगे,श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा,आधुनिक और सुरक्षित खनन तकनीकों का उपयोग किया जाएगा कंपनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खनन गतिविधियां दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ और जिम्मेदार रहें।
स्थानीय समुदायों के साथ सहभागिता पर फोकस
कंपनी ने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए गए कार्यों का उसे सकारात्मक अनुभव रहा है, इसी अनुभव के आधार पर अंजन हिल कोल माइन्स परियोजना में भी स्थानीय समुदायों के साथ प्रारंभिक स्तर से सहभागिता,शिक्षा,स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विकास तथा रोजगार और कौशल विकास से जुड़े प्रयास किए जाएंगे,ताकि समुदाय और परियोजना दोनों की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur