-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,अंबिकापुर में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव एवं छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह ‘कर्मांजलि-2026’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विस्तृत अतिथियों एवं सभी में मंचासिन अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा समक्ष पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत उद्बोधन में डॉ. संतोष कुमार सिन्हा ,अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी दी। डॉ. जीपी पैंकरा, प्रभारी अधिष्ठाता एवं छात्र संघ प्रभारी,कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, शंकरगढ़ ने सभी छात्रसंघ प्रभारी एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अमोलक सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि किसान बहुत प्रगति कर रहा है नई तकनीक जैसे ड्रिप इरीगेशन का इस्तेमाल करना सीख गया है लेकिन छात्र-छात्राओं से कहें चूंकि आप कृषि के छात्र हैं तो आपको यह हमेशा प्रयत्न करना चाहिए कि किसान की स्थिति कैसे बेहतर की जा सकती है, उनके उपज को बेहतर बाजार कैसे मिल सकता है और अपने देश के लिए आप क्या कर सकते हैं, ताकि हमारे माननीय प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना पूरा हो सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से यह भी कहा कि आजकल आई के जमाने में साइबर ठगी बढ़ गई है जिसके कारण लोग कठिनाइयों से अर्जित धन को लोभ के कारण गवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें ताकि सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। डॉ. राजेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य साई बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर ने कहा जो स्टूडेंट यूनियन के प्रभारी बने हैं उनसे उम्मीद दिया है कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करेंगे छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हो तो अपने व्यवहार एवं मानसिकता में सुधार करना चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur