मुख्य सचिव ने बैंकर्स को दिए सुरक्षा और जागरूकता के सख्त निर्देश
रायपुर,16 जनवरी 2026। राज्य में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। यह निर्देश मुख्य सचिव विकासशील ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 100वीं तिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और जनहितकारी योजनाओं के तहत बैंक प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश बैंकर्स को दिए गए। बैठक में राज्य स्तरीय लीड बैंक और अन्य बैंकों में लंबित ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही जिलों में बैंक नेटवर्क की स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में आमजन को सुगम बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य का क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात अब राष्ट्रीय औसत के बराबर पहुंच गया है,जो राज्य की मजबूत बैंकिंग प्रगति को दर्शाता है। मुख्य सचिव ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur