Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ में 29 जनवरी 2016 के बाद हुई सभी शादियों का विवाह पंजीयन अनिवार्य

Share


रायपुर,16 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में अब 29 जनवरी 2016 और उसके बाद संपन्न हुए सभी विवाहों का पंजीयन करवाना कानूनी रूप से अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश विधि और विधायी कार्य विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर जारी किया है। इसके तहत सभी दंपतियों को निर्धारित प्रक्रिया व समय-सीमा के भीतर विवाह का पंजीयन कराना होगा। अब विवाह के पंजीकरण के बिना विवाह पूर्ण नहीं माना जाएगा,और पंजीयन न कराने पर भविष्य में कानूनी विवाद, प्रशासनिक कठिनाइयाँ और अधिकारों के संरक्षण में बाधा आ सकती है। सरकार का उद्देश्य विवाह से जुड़े रिकॉर्ड को विधिसम्मत,पारदर्शी और प्रमाणिक बनाना है ताकि संपत्ति,भरण-पोषण,उत्तराधिकार, सामाजिक योजनाओं और वैवाहिक विवादों में स्पष्टता सुनिश्चित हो सके।
क्या है पंजीयन की प्रक्रिया : वर्तमान में लागू नियमों के तहत, विवाह के पक्षों को विवाह के तय किए गए फॉर्म में विवरण भरकर रजिस्ट्रार के पास जमा करना होता है। छत्तीसगढ़ के ष्टशद्वश्चह्वद्यह्यशह्म्4 क्रद्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ शद्घ रूड्डह्म्ह्म्द्बड्डद्दद्गह्य क्रह्वद्यद्गह्य, 2006 में उल्लेख है कि विवाह को विवाह के 30 दिनों के भीतर पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रार के पास आवेदन देना चाहिए,हालांकि नियंत्रणकर्ता को आवश्यकता अनुसार अनुमति भी दे सकता है।
रजिस्ट्रार विवाह की जानकारी की जांच करता है और रिकॉर्ड में एंट्री कर के पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करता है। यह प्रमाणपत्र अब विवाह का महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाएगा, जिसे सरकारी कार्यालयों और न्यायालय में वैवाहिक स्थिति के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
सरकार ने यह नियम उन सभी जोड़ों पर लागू किया है जिनका विवाह 29 जनवरी 2016 या उसके बाद छत्तीसगढ़ में हुआ है। अधिसूचना यह भी स्पष्ट करती है कि पंजीयन निर्धारित समय के भीतर न कराए जाने पर संबंधित पक्षों को कानूनी और प्रशासनिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply