सीतापुर, 15 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम देवगढ़ बखरीपारा में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोडकर सोना-चांदी के आभूषण व नकदी सहित करीब 1 लाख 3 हजार 400 रुपये की चोरी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम देवगढ़ बखरीपारा निवासी कृपाल सिंह खेती-किसानी व राजमिस्त्री का काम करता है। वे पिछले एक माह से अपने ससुराल ग्राम झेराडीह में रह रहा था। इस दौरान घर में उनकी पत्नी व तीन बेटियां रह रही थीं। 12 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे से 4 बजे के बीच जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे कीमती आभूषण व नकदी चोरी कर ली। घटना के समय पीडि़त की पत्नी बाड़ी में बैलों को पानी पिलाने गई हुई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur