-संवाददाता-
अम्बिकापुर,15 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को एसआईआर और मनरेगा बचाओ संघर्ष को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सहित सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक ली। एसआईआर की दावा-आपत्ती प्रक्रिया के अंतिम दौर में ए और बी कैटेगरी के लाखों मतदाताओं के सत्यापन की बात सामने आने के बाद इस बैठक का आयोजन किया गया था। राजनैतिक दलों के साथ साप्ताहिक बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा यह अनौपचारिक जानकारी दी गई थी कि ए और बी कैटेगरी के ऐसे मतदाता जिनके नाम के अक्षरों का मिलान 2003 की सूचि से नहीं हुआ है,ऐसे एक ही पिता नाम से जुडे 6 से अधिक मतदाता, ऐसे मतदाता जहां पिता पुत्र की आयु का अंतर 15 वर्ष से कम है या 40 वर्ष से अधिक है एवं ऐसे मतदाता जिनके दादा की आयु से अंतर 40 वर्ष से कम है जांच के दायरे में है। साप्ताहिक बैठक में जानकारी मिली थी, कि ऐसे मतदाताओं की संख्या दो लाख से ज्यादा है। इनको वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज देने होंगे जिन्हें बीएलए एप के माध्यम से अपलोड करेंगे तभी ऐसे मतदाताओं का नाम अंतिम सूचि में शामिल होगा। एसआईआर के प्रक्रिया के प्रारंभ में जारी गाईडलाईन में इन नियमों का उल्लेख नहीं था।
पूर्ववर्ती नियम के अनुसार जिस व्यक्ति के स्वयं का नाम 2003 की सूचि में था या उसके माता पिता का नाम इस सूचि में था, उसे कोई दस्तावेज नहीं देना था,लेकिन नये नियमों को लागू करने के बाद अकेले सरगुजा जिले में लाखो मतदाताओं को दस्तावेज दिखलाने पडेंगे। इस काम के लिए 19 जनवरी तक की तिथी निर्धारित की गई है जो कि अपर्याप्त है। नये गाईडलाईन से बैठक को अवगत कराने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने जानकारी दी कि इस विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्य चुनाव आयुक्त को भी पत्र लिख अविलंब जानकारी एवं सूचि मांगी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी बीएलए अपने-अपने बूथ के बीएलओ के साथ तत्काल संपर्क स्थापित कर प्रभावित होने वाले मतदाताओं की सूचि प्राप्त कर बीएलओ के माध्यम से उनके दस्तावेजों को एप में अपलोड कराने का काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा अनायास थोपे नये नियमों कारण बडी संख्या में मतदाता को मताधिकार से वंचित होना पड सकता है। चुनाव आयोग का काम प्रत्येक वयस्क को मताधिकार देना है न कि मतदाता सूचि में नाम जुडवाने में आवरोध पैदा करना।
इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत,अजय अग्रवाल,जेपी श्रीवास्तव,डॉ.अजय तिर्की,विक्रमादित्य सिंहदेव,रामविनय सिंह,मो. इस्लाम,सिद्धार्थ सिंहदेव,विनय शर्मा,इंद्रजीत सिंह धंजल, प्रदीप गुप्ता पालू,बलराम यादव,अमित सिंहदेव,विक्रम सिंह,प्रदीप गुप्ता,नारद गुप्ता,संजय विश्वकर्मा,विनित जायसवाल, अनीमा केरकेट्टा,विनित जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
नवनियुक्त ब्लॉक
अध्यक्षों का सम्मान
आज की बैठक से 1 दिन पूर्व ही छत्तीसगढ में नये ब्लॉक अध्यक्षों के नियुक्ती का पत्र एआईसीसी से जारी हुआ था। आज की बैठक में सरगुजा जिले के दसो सांगठनिक ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यक्ष मौजूद थे। सभा पूर्व उपमुख्यमंत्री के हाथों उन्हें नियुक्ती पत्र सौंपा गया। उन्हें संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने अतिशिघ्र कार्यकारणी गठन कर पार्टी की विचारधार के पक्ष में संगठन को मजबूत करने को कहा।
वीबी-जी राम जी के तहत गांव-गांव मांगा जायेगा रोजगार
मनरेगा के स्थान पर केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये वीबी- जी राम जी योजना के तहत कांग्रेस गांव गांव जाकर पंजीकृत मजदूरों को काम मांगने के लिये आवेदन लगवायेगी। कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संघर्ष आन्दोलन में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव ने कहा कि लगभग 1 साल से मनरेगा के अन्तर्गत काम ठप है। कांग्रेस के कार्यकर्ता गांवों में जाकर मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों को काम मांगने के लिये प्रेरित करें। रोजगार के लिय प्रस्तुत आवेदनो को सार्वजनिक करें। इस बात की पूरी गारंटी है कि रोजगार देने में सरकार विफल साबित होगी और नयी योजना के आड में रोजगार की गारंटी देने वाले नियम को समाप्त करने के उसके प्रयास की पोल खुल जायेगी। पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मनरेगा हर हाथ को काम देने की रोजगार गारंटी स्कीम थी। उसके स्थान पर लायी गयी योजना छलावा है। हम इस बात को रोजगार गारंटी के पंजीकृत मजदूरों तक ले जायेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur