अनुशासनहीनता व संगठनात्मक गतिविधियों से दूरी के आरोप,तीन दिन में जवाब तलब
-संवाददाता-
सूरजपुर,15 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर ने संगठनात्मक अनुशासन के उल्लंघन और पार्टी गतिविधियों में लापरवाही के आरोपों को लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव तथा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है,यह नोटिस जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सिंह एवं जिला महामंत्री संजय डोसी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
बैठकों और कार्यक्रमों से अनुपस्थिति का आरोप
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि विगत लंबे समय से दोनों पदाधिकारी जिला कांग्रेस की बैठकों धरना-प्रदर्शनों, संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं जिला सम्मेलन में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहे। जबकि इन सभी कार्यक्रमों की सूचना उन्हें फोन कॉल,पार्टी के अधिकृत ग्रुप और अन्य माध्यमों से समय पर दी जाती रही।
गुटबाजी और संगठन को कमजोर करने का आरोप
नोटिस में कहा गया है कि बिना सूचना कार्यक्रम आयोजित करना, जिला कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखना,और समन्वय के अभाव में गतिविधियाँ करना जिले में गुटबाजी को बढ़ावा देने और पार्टी संगठन को कमजोर करने की ओर संकेत करता है,जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है कि युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई जैसे महत्वपूर्ण संगठनों के जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए इस प्रकार का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
तीन दिन में जवाब नहीं तो पदमुक्ति की अनुशंसा
जिला कांग्रेस कमेटी ने दोनों पदाधिकारियों को तीन दिवस के भीतर लिखित रूप में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं,नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा में संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता है,तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें पदमुक्त करने की अनुशंसा की जा सकती है।
29 दिसंबर के
कार्यक्रम को लेकर भी नाराजगी
जिला कांग्रेस कमेटी ने नोटिस में यह भी उल्लेख किया है कि 29 दिसंबर 2025 को युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम की सूचना जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी को नहीं दी गई,हालांकि,इसके बावजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री स्वयं कार्यक्रम में शामिल हुए,लेकिन बाद में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उनके नामों का उल्लेख नहीं किया गया। इसे संगठनात्मक मर्यादाओं और अनुशासन का उल्लंघन बताया गया है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस कार्रवाई के बाद सूरजपुर जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है,कांग्रेस संगठन के भीतर अनुशासन,संगठनात्मक समन्वय और गुटबाजी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, अब सभी की निगाहें संबंधित पदाधिकारियों के जवाब और जिला कांग्रेस कमेटी के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur