Breaking News

नगर पटना@ नगर पटना में आयोजित हिंदू सम्मेलन फीका रहा

Share


आयोजक सदस्यों की अनुपस्थिति में किसी तरह संपन्न हुआ कार्यक्रम

नगर पटना,15 जनवरी 2026(घटती-घटना)।
कोरिया जिले के नगर पटना में आयोजित हिंदू सम्मेलन अपेक्षित उत्साह और सहभागिता के अभाव में फीका नजर आया,कार्यक्रम को लेकर यह चर्चा रही कि आयोजन समिति के कई प्रमुख सदस्य स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे,जिसके कारण आयोजन को लेकर समन्वय और सहभागिता प्रभावित हुई,नगर पटना में आयोजित हिंदू सम्मेलन अपने उद्देश्य और अपेक्षित जनसमर्थन को पूरी तरह हासिल नहीं कर सका, आयोजन से जुड़े लोगों का मानना है कि भविष्य में यदि ऐसे कार्यक्रमों को व्यापक और प्रभावी बनाना है,तो आयोजक समिति की सक्रिय भागीदारी,समाज के सभी वर्गों से संपर्क और बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक होगा।
सीमित प्रयास,कम उपस्थिति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सम्मेलन में हिंदू समाज के लोगों को आमंत्रित करने और उन्हें आयोजन स्थल तक लाने के लिए कुछ सदस्यों द्वारा प्रयास किए गए, हालांकि,कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित लोगों की संख्या सैकड़ों तक भी नहीं पहुंच सकी,कार्यक्रम निर्धारित समय में किसी तरह संपन्न तो हो गया,लेकिन जनभागीदारी अपेक्षा से काफी कम रही।
सम्मानित अतिथि आए,लेकिन कुर्सियां रहीं खाली
आयोजन में जिन व्यक्तियों को सम्मानित किए जाने के लिए आमंत्रित किया गया था,उन्होंने उपस्थिति दर्ज कराई, इसके बावजूद आयोजन स्थल पर सामने रखी गई अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आईं,कार्यक्रम को प्रभावी और सफल बनाने के लिए कोई विशेष प्रयास अंत तक दिखाई नहीं दिया, जिससे आयोजन अपनी सफलता की कहानी नहीं लिख सका।
आयोजन पद्धति पर उठे सवाल
स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि आयोजकों द्वारा सीमित दायरे में ही संपर्क किया गया और व्यापक स्तर पर समाज को जोड़ने का प्रयास नहीं हुआ, बताया जा रहा है कि मुंह देखी या चुनिंदा लोगों तक सीमित आमंत्रण की परंपरा भी कम उपस्थिति का एक कारण बनी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply