सभी पर कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपए का घोषित था इनाम
बीजापुर,15 जनवरी 2026। बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के सामने बीजापुर में 52 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है। इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर 1 करोड़ 41 लाख रुपए का इनाम घोषित था। नक्सलियों ने एसीपी और सीआरपीएफ के अधिकारी के सामने सरेंडर किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर में 1.41 करोड़ रुपये इनामी 52 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इसमें डीव्हीसीएम,पीपीसीएम, एसीएम, डिवीजन, ब्यूरो पार्टी सदस्य, मिलिशिया कमांडर, पीएलजी और विभिन्न क्रक्कष्ट, ष्ठ्र्यरूस् जनताना सरकार पदाधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा ष्ठ्यसर््ंष्ट के साथ ्रह्रख् (आंध्र ओडिशा बॉर्डर) डिवीजन और भामरागढ़ एरिया कमेटी से जुड़े कैडर भी शामिल हैं। पूना मारगेम- पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान के तहत साउथ सब जोनल ब्यूरो से जुड़े 52 माओवादी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में जुड़ने का रास्ता चुना है। इन कैडरों पर कुल 1.41 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों में 21 महिलाएं और 31 पुरुष शामिल हैं।
50 हजार रुपए की सहायता दी गई : आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से हर कैडर को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। बीजापुर जिले में 1 जनवरी 2024 से अब तक 876 नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं।
अब तक 1126 नक्सलियों की गिरफ्तारी : इसी अवधि में 1126 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 223 मुठभेड़ों में मारे गए हैं। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने अपील की है कि नक्सली भ्रामक और हिंसक विचारधाराओं को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें। ‘पूना मारगेम’ नीति सुरक्षित, सम्मानजनक और आत्मनिर्भर भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur