Breaking News

सूरजपुर@ जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन….

Share

.
अग्रसेन स्टेडियम,सूरजपुर में दिखा महिला खिलाडि़यों का उत्साह
सूरजपुर,15 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन स्टेडियम में किया गया। यह आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर के निर्देशानुसार संपन्न हुआ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री अशोक सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जिला खेल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर से चयनित महिला खिलाडि़यों ने दो आयु वर्ग (9-18 वर्ष एवं 18-35 वर्ष) में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन,रस्साकस्सी,फुटबॉल एवं बास्केट बॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया,जिसमें खिलाडि़यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, प्रतियोगिता को सफल बनाने में सीमांचल त्रिपाठी, राजनाथ,राजलाल प्रजापति,बालेन्द्र साहू, रावेन्द्र वर्मा, सेलिना, सुनैना जायसवाल, बलवीर सिंह, आशीष सहित आयोजन से जुड़े समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा,अंत में विजेता एवं प्रतिभागी खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। यह आयोजन जिले में महिला सशक्तिकरण एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे…
एथलेटिक्स (100 मी.)
9-18 वर्षः प्रथम-पूनम राजवाड़े
18-35 वर्षः प्रथम-गीतांजली
एथलेटिक्स (400 मी.)
9-18 वर्षः प्रथम-खुशी
18-35 वर्षः प्रथम-मानती
9-18 वर्षः प्रथम-भैयाथान, द्वितीय-सूरजपुर
18-35 वर्षः प्रथम-सूरजपुर, द्वितीय-भैयाथान
फुटबॉल (9-18 वर्ष)

प्रथम-प्रेमनगर, द्वितीय-भैयाथान
वॉलीबॉल
9-18 वर्षःप्रथम-भैयाथान, द्वितीय-ओडगी
18-35 वर्षःप्रथम-भैयाथान, द्वितीय-सूरजपुर
बैडमिंटन
9-18 वर्षः
प्रथम-तनुजा रानी, द्वितीय-सोफिया परवीन
18-35 वर्षः
प्रथम-सुनैना
द्वितीय – नीतू

बास्केटबॉल
प्रथम-सूरजपुर, द्वितीय-प्रेमनगर
रस्साकस्सी
जूनियर वर्गः
प्रथम-भैयाथान, द्वितीय-ओडगी
सीनियर वर्गः
प्रथम-प्रेमनगर, द्वितीय-भैयाथान


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply