Breaking News

शिमला@घर में लगी भीषण आग…छह लोग जिंदा जले,परिवार का एक सदस्य बच गया

Share


शिमला,15 जनवरी 2026। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तलगना गांव में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा करीब 2 बजे हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद लोगों को निकलने का मौका नहीं मिल सका। परिवार का एक सदस्य इस हादसे में बच गया। मृतकों में नरेश, पत्नी तृप्ता, उनकी रिश्तेदार कविता और तीन बच्चे सारिका, कृतिका और कृतिक शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। इस हादसे में कविता का पति लोकेंद्र बच गया, जिसे गांव वालों ने गंभीर हालत में बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए सोलन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग लगने के दौरान घर में रखा एक एलपीजी सिलेंडर भी फट गया,जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। इस हादसे में पालतू जानवरों के भी जिंदा जलने की खबर है। यह इस हफ्ते राज्य में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है।


Share

Check Also

हरिद्वार@गायत्री मंत्र जन-जन की चेतना और राष्ट्र परिवर्तन की शक्ति : अमित शाह

Share हरिद्वार,22 जनवरी 2026। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पंडित …

Leave a Reply