Breaking News

कुसमी@ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर…

Share


आरोपियों ने मोबाइल एवं रूपये लुट कर घटना को दिया था अंजाम
कुसमी,15 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम केंदली निवासी को आरोपियों ने कार्य कराने के बहाने ले जाकर जंगल के पास मोबाइल एवं रूपये लूटकर घटना को अंजाम दिया था,शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 06/2026 धारा 309(4),3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर। जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवलाल राम पिता लक्ष्मण राम उम्र 18 वर्ष ग्राम केदली थाना कुसमी जिला बलरामपुर रामानुजगंज निवासी ने कुसमी थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 30.12.2025 को दोपहर 3ः00 बजे मुझे दो लड़के मिले और मुझसे कहा कि कुआं में मशीन डालना है एक आदमी की जरूरत है तुम हमारे साथ चलो हम तुम्हे काम करने का मजदूरी देंगे ऐसा बोलकर दोनों लड़के मुझे एक मोटरसाइकिल में साथ में बैठाकर सामरी रोड ले गए और जंगल के पास मोटरसाइकिल को रोक कर मुझे जान से मारने की धमकी देकर जंगल तरफ ले गए और जंगल में पड़ा लकड़ी डंडा को उठाकर मुझे दिखाते हुए मार कर फेंक देंगे बोलकर दोनों मेरे जेब में रखा मेरा वीवो कंपनी का मोबाइल एवं 600/ रुपए पैसा को जबरदस्ती लूट लिए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घटना के बाद में जंगल से निकल कर रोड के पास काम कर रहे एक व्यक्ति से दोनों लड़कों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों लड़कों का नाम सुलेमान और इस्तखार उर्फ बाबू है तथा दोनों बाजार पारा कुसमी के रहने वाले हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर कुसमी पुलिस के द्वारा उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी 01.सुलेमान निवासी बाजारपारा कुसमी एवं 02. इस्तखार उर्फ बाबू निवासी ग्राम नवडीहा,थाना कुसमी,जिला बलरामपुर रामानुजगंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को आज दिनांक 15/01/2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply