Breaking News

रायपुर@हेलमेट और बुर्का पहनकर सराफा दुकान में आए तो नो एंट्री,सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में बड़ा फैसला

Share


रायपुर,14 जनवरी 2026। नवापारा-राजिम में हाल ही में हुई सर्राफा लूट की घटना के बाद प्रदेशभर के स्वर्णकारों और सराफा व्यापारियों में असुरक्षा और चिंता का माहौल बन गया है। इस स्थिति में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने एक आपातकालीन हाई-प्रोफाइल बैठक आयोजित की। बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया और इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने की। बैठक में सुरक्षा के मानकों पर गहन चर्चा हुई और सर्वसम्मति से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। चेहरा ढंककर आने वालों को प्रवेश नहीं एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश की किसी भी सर्राफा दुकान में हेलमेट या बुर्का पहनकर आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की पहचान स्पष्ट हो सके और अपराधियों के हौसले पस्त हों। बैठक में कमल सोनी (प्रदेश अध्यक्ष),प्रकाश गोलचा (बिलासपुर),हर्षवर्धन जैन (रायपुर),प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर),संजय कुमार कनुगा (रायपुर), उत्तम चंद भंडारी (दुर्ग),पवन अग्रवाल (बिलासपुर),राजू दुग्गड़ (बस्तर) और राजेश सोनी (सरगुजा) ने अपने सुझाव रखे। प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों में आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाएं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply