Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ में 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी

Share


कई महीनों से अटकी प्रक्रिया पूरी,नाराज नेताओं के लिए ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ तैयार

रायपुर,14 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। यह नियुक्ति लंबे समय से अटकी हुई थी,लेकिन एआईसीसी पदाधिकारियों और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद अब सहमति बन गई है। प्रदेश में 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट जारी हुई है। पार्टी के भीतर किसी भी तरह के असंतोष को रोकने के लिए कांग्रेस ने एडजस्टमेंट फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है इस नियुक्ति में स्थानीय सीनियर नेताओं की पसंद को महत्व दिया गया है। जानकारी के मुताबिक,ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने के तुरंत बाद जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष की दौड़ में शामिल रहे सक्रिय और मजबूत नेताओं को जिला कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारियां देकर समायोजित किया जाएगा।
नव संकल्प घोषणा को ध्यान में रखकर जिम्मेदारी : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से इस संबंध में 14 जनवरी 2026 को अधिसूचना जारी की गई, जिस पर एआईसीसी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के हस्ताक्षर हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और एआईसीसी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद, उदयपुर नव संकल्प घोषणा को ध्यान में रखते हुए संबंधित ब्लॉकों के लिए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची अधिसूचना के साथ संलग्न की गई है।
नियुक्तियों को लेकर बदली रणनीति : पार्टी के अनुसार, जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के दौरान जहां बड़े नेताओं की पसंद को दरकिनार कर कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी गई थी, वहीं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की पसंद को भी महत्व दिया गया है। इस बदलाव को संगठनात्मक संतुलन साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही अब कांग्रेस संगठन में लंबे समय से चल रही असमंजस की स्थिति खत्म होने की उम्मीद है। साथ ही जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की तैयारी शुरू हो जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply