कोरबा,14 जनवरी 2026(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तातापानी में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले दो युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई,जिसके बाद वाहन में आग लग गई। हादसे में दोनों युवकों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
घटना मोरगा चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों युवक बिलासपुर जिले के तोरवा इलाके के निवासी थे। वे कल शाम कार से तातापानी के लिए रवाना हुए थे। देर रात अंधेरे के दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में भीषण आग लग गई
हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मोरगा पुलिस चौकी और बांगों थाना की टीम पहुंची, लेकिन तब तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि दोनों युवकों को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur