Breaking News

राजपुर@ मेला देखने जा रहे बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी

Share


बोलेरो मे सवार पांच व्यक्ति हुए घायल,गंभीर हालात को देखते हुए तीन को किया गया रेफर
राजपुर,14 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़ाघाट में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए 3 घायलों को जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार 14 जनवरी को दोपहर लगभग 2ः30 बजे तातापानी महोत्सव में शामिल होने जा रही एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 14 एमयू1229 अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे वाहन में सवार 5 लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसे में विवेक पिता रामधीर (23 वर्ष) निवासी ग्राम पुष्कर जिला जशपुर,अंकुश यादव पिता विमल (30वर्ष) निवासी ग्राम खैरापाठ जिला जशपुर और भीम गोंड पिता प्रभु दयाल( 25 वर्ष) निवासी जिला जशपुर की हालत गंभीर बताई जा रही है, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। वहीं राहुल यादव पिता बलराज यादव ( 21 वर्ष) निवासी पुष्कर जिला जशपुर और संतोष पिता कमल प्रसाद ( 26 वर्ष) निवासी खैरापाठ जिला जशपुर को हल्की चोटें आई हैं जिनका उपचार राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply