-संवाददाता-
बलरामपुर,13 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा तातपानी मेला क्षेत्र में पहुंच कर कानून व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य सभी पहलुओं पर तैयारियों का जायजा लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश जानकारी के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम तातापानी (गर्म जल स्त्रोत) में मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर दिनांक 14/01/2026 से 16/01/ 2026 तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया गया है। तातापानी महोत्सव 2026 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री महोदय की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न होना है, महोत्सव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री सहित राज्य के अन्य माननीय मंत्रीगण/सांसदगण एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन होना नियत है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 13/01/2025 को श्री दीपक कुमार झा,पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा जिला बलरामपुर के तातपानी मेला क्षेत्र में पहुंच कर तातापानी महोत्सव की तैयारियों, कानून व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि सभी पहलुओं पर तैयारियों का जायजा लिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur