Breaking News

जांजगीर-चांपा@सरकारी-नौकरी लगाने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी

Share


पूर्व मंत्री के ओएसडी होने का दावा,पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,कोर्ट के आदेश पर एफआईआर
-संवाददाता-
जांजगीर-चांपा,13 जनवरी 202६ (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी और प्रभावशाली नेताओं के करीबी होने का झांसा देकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस केस में पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की,तब पीडि़त ने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के मंडीपारा उरैहा निवासी अंबिका प्रसाद भारद्वाज पोल्ट्री फॉर्म संचालक हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि साल 1 जुलाई 2023 में उसकी पहचान छेड़ोलिया निवासी राजा भैया लहरे से हुई। उसने दावा किया कि उसकी पहचान मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी और पीए सुरेश लहरे से है जो वर्तमान में ग्राम कोसा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जिनके माध्यम से परिवार न्यायालय रायपुर और मुंगेली में नौकरी लगवाई जा सकती है। इस दौरान उसने एक मेरिट लिस्ट दिखाई,जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तारीखें भी लिखी हुई थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply