Breaking News

महासमुंद@सिलेंडरों से भरे पिकअप में लगी भीषण आग देखते ही देखते हुआ जबरदस्त विस्फोट

Share


महासमुंद,12 जनवरी 2026। महासमुंद जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर छुईपाली के पास गैस सिलेंडरों से लदी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना के दौरान हाईवे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे कुछ देर के लिए मार्ग पर दहशत का माहौल बन गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। एहतियातन कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात रोक दिया गया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply