गरियाबंद,12 जनवरी 2026। जिले में आयोजित अश्लील कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आयोजन समिति से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाने से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से इस तरीके का आयोजन जिले के वरिष्ठ नागरिक गण मिलकर जिसमें जैन परिवार पीछे से पूरा सहयोग के साथ कराते आ रहे है और कटक से बार डांसर बुलाकर हर साल नंगा डांस का आयोजन किया जाता है, जनता से रिश्ता के पास अश्लील डांस का वीडियो है, जिसे मर्यादा धर्म को ध्यान में रखते दिखाया नहीं जा सकता। और पुलिस स्ष्ठरू , तहसीलदार और अधीनस्थ कर्मचारी के साथ साथ जैन परिवार को बचा रही है। पुलिस की आधी-अधूरी कार्रवाई से जनता के बीच नाराजगी देखी जा रही है। बता दें कि इस आयोजन से पूरा जिला शर्मशार महसूस कर रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र राजपूत (31),गोविंद देवांगन (21),नरेंद्र साहू (38),हसन खान (53), हरदयाल नागेश (50),मुकेश अग्रवाल (40),लाल कृष्ण कश्यप (27),राजेश कश्यप (36), सचिन कश्यप (24), लीलाधर साहू (50),ललित कौशिक (38),विकास यादव (32), जम्बूधर (40) और उमेश यादव (25) शामिल हैं। सभी आरोपियों को देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति बनी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की गई है। अब तक लापरवाही के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं, मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम के खिलाफ भी आज से जांच प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गतिविधियों और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। मामले की जांच जारी है। वही एसडीएम की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठ रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur