Breaking News

बलरामपुर@पुलिस उपस्थिति में रक्षित केंद्र में किया गया जनरल परेड का आयोजन

Share


बलरामपुर,09 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के उपस्थिति में रक्षित केंद्र में किया गया पुलिस अधिकारी कर्मचारियों में बेहतर अनुशासन,उत्तम टर्न आउट एवं फिटनेस हेतु जनरल परेड का आयोजन। जनरल परेड में उत्कृष्ट टर्न आउट पाए जाने पर कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु दिया गया उचित इनाम, परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आरमोरी शाखा का भौतिक सत्यापन व एम टी शाखा का निरीक्षण, नव आरक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग संबंधी दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश जानकारी के अनुसार दिनांक 09/01/2026 को रक्षित केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जनरल परेड में डीएसपी 03,रक्षित निरीक्षक 01,निरीक्षक 01,उप निरीक्षक 02, सहायक उप निरीक्षक 06, प्रधान आरक्षक 15, आरक्षक 72, नव आरक्षक 42,डॉग मास्टर 01 कुल 143 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। जनरल परेड में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के अनुशासन,फि़टनेस एवं टर्न आउट का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनरल परेड में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारियों को बेहतर अनुशासन एवं टर्न आउट हेतु उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में सम्मिलित पुलिस अधिकारी कर्मचारी का टर्न आउट वेशभूषा आदि चेक किया गया वेशभूषा उत्तम दर्जे का पाए जाने पर उन पुलिस कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया है। जनरल परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा आरमोरी शाखा का भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा एमटी शाखा का निरीक्षण भी किया गया। बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग में भर्ती हुए नव आरक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग संबंधी जानकारी एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply