-संवाददाता-
जशपुर,09 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहाँ रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक भतीजी ने ही अपने सगे रिश्तेदारों के घर लाखों की डकैती डाल दी। थाना नारायणपुर क्षेत्र के केराडीह-रैनीडांड गांव में हुई इस बड़ी चोरी का जशपुर पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी भतीजी,उसके प्रेमी और अन्य साथियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, जेवरात और एक लग्जरी कार सहित कुल 51.82 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
आईफोन और लग्जरी लाइफ की चाहत ने बनाया अपराधी : इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड पीडि़ता सुषमा निकुंज की अपनी भतीजी,मिनल निकुंज निकली। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मिनल को महंगे आईफोन और आलीशान जीवन जीने का शौक था। अपनी इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपने प्रेमी अनिल प्रधान के साथ मिलकर एक खतरनाक साजिश रची। उसने अपने ही पुराने मकान में रखे पुश्तैनी जेवरात और भारी मात्रा में नगदी पर हाथ साफ करने का फैसला किया। यह चोरी केवल जरूरत के लिए नहीं, बल्कि ‘अय्याशी’ के लिए की गई थी,जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है।
वारदात का खुलासा और रांची के होटल से गिरफ्तारी : 6 दिसंबर 2025 को जब सुषमा निकुंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके दीवान में रखी अटैची से 15 लाख रुपये और सोने के बिस्कुट गायब हैं,तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। संदेह की सुई जब भतीजी मिनल की ओर घूमी,तो वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद ली। अंततः आरोपियों को झारखंड की राजधानी रांची के एक आलीशान होटल से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान मिनल ने टूटकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
चोरी के पैसों से खरीदी 25 लाख की कार और आईफोन
चोरी करने के बाद आरोपियों ने बड़ी बेखौफ तरीके से पैसों को पानी की तरह बहाया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की रकम से सबसे पहले अपनी पसंद का आईफोन खरीदा और फिर करीब 25 लाख रुपये की एक ब्रांड न्यू टाटा हैरियर कार बुक की। इसके अलावा, उन्होंने अलग-अलग शहरों में पार्टियां कीं और घूमने-फिरने में लाखों रुपये खर्च कर दिए। आरोपियों ने सोने के बिस्कुटों और जेवरातों को भी ठिकाने लगाने की कोशिश की थी,लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।
पुलिस की बड़ी बरामदगी और फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जो सामान जब्त किया है,उसकी कुल कीमत 51,82,300 रुपये है। बरामदगी में 86,300 रुपये नगद, लग्जरी हैरियर कार,सोने के कड़े, मंगलसूत्र, 100, 50 और 20 ग्राम के सोने के बिस्कुट,एक आईफोन और चार एंड्रॉयड फोन शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मिनल निकुंज, अनिल प्रधान, अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत शामिल हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गिरोह के कुछ अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur