Breaking News

जशपुरनगर@यातायात जागरूकता लाने,जशपुर पुलिस ने ऑटो चालकों के माध्यम से निकाली ऑटो रैली यातायात

Share

नियमों का पालन करने हेतु आम नागरिकों को रैली के माध्यम से दिया संदेश

जशपुरनगर,06 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जशपुर जिले में सडक हादसों में होने वाली अकाल मौत के आंकड़ों को कम करने और सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने व आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने हेतु जशपुर पुलिस 01 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह मना रही है। इस अभियान के तहत् पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के मध्य जाकर लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजानिक स्थानों में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में ऑटो चालकों के साथ,जशपुर शहर में रैली निकाली गई। यह ऑटो रैली एसडीओपी कार्यालय जशपुर से प्रारंभ हो कर, जिला मुख्यालय जशपुर के महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, बिरसा मुंडा चौक, जैन मंदिर तिराहा, बस स्टैंड, पुरानी टोली होते हुए, एसडीओपी कार्यालय जशपुर में समाप्त हुई। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि, आवश्यकता से अधिक सवारी न बैठाया जाए, ड्राइविंग लाइसेंस व इंश्योरेंस अपडेट होना चाहिए, नशे की हालत में कतई वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें व दूसरों को भी पालन हेतु प्रेरित करें।
कहीं दुर्घटना घटित होने परए भागे नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक होने का परिचय दें : जशपुर पुलिस की ओर से जिले के आम नागरिकों से अपील की गई कि, लोग यातायात नियमों का पालन करें, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड, नशे में वाहन कतई वाहन न चलाएं,ऐसा करने से खुद व दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply