Breaking News

रायगढ़@अवैध खनिज परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई,31 वाहन जब्त

Share

रायगढ़ 04 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेत, मुरूम और अन्य खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सप्ताह भर में 31 वाहनों को जब्त किया है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध खनिज परिवहन और उत्खनन की शिकायतों के मद्देनज़र चलाया गया। खनिज विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर, हाईवा और अन्य वाहनों को पकड़ा। इस दौरान कुल 27 ट्रैक्टर, 1 हाईवा, 2 चूनापत्थर के हाईवा और 1 बोल्डर ट्रैक्टर जब्त किया गया। इन वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर, थाना खरसिया और रैरूमा चौकी में सुरक्षित रखा गया है। कार्रवाई पुसौर, खरसिया और धरमजयगढ़ क्षेत्र में की गई। अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। विभाग ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाईयों का उद्देश्य खनिज चोरी और अवैध उत्खनन को पूरी तरह रोकना है। जानकारी के अनुसार संबलपुरी क्षेत्र में मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। खनिज विभाग को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी और अन्य वाहनों को जब्त किया। पूछताछ में पता चला कि यह कार्य रायगढ़ के हरिओम अग्रवाल के आदेश पर किया जा रहा था। खनिज विभाग के अधिकारीयों ने कहा कि इस अभियान के दौरान अवैध खनिज परिवहन और उत्खनन में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन में शामिल न हों, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन न केवल राज्य की संपदा को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इसके कारण स्थानीय किसानों और आम नागरिकों की जमीन और प्राकृतिक संसाधनों पर भी असर पड़ता है। खनिज विभाग ने इस मामले में और भी सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है, ताकि जिले में खनिज चोरी और अवैध उत्खनन की घटनाओं को रोका जा सके। अधिकारियों ने यह भी बताया कि सभी जब्त वाहन और उत्खनन सामग्री का रिकॉर्ड रखा गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा। आगे की जांच में अवैध खनिज परिवहन के नेटवर्क और संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता का भी खुलासा किया जाएगा। इस अभियान से यह स्पष्ट संदेश गया है कि रायगढ़ जिले में खनिज विभाग अवैध उत्खनन और खनिज चोरी के मामलों में सख्त कदम उठा रहा है और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति अपनाई जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply