दुर्ग,30 दिसम्बर 2025 (ए)। जिले के रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने वाले आरोपी अरूण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के पास से 500, 200 और 100 रुपये के कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट, साथ ही कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और कागज बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को थाना रानीतराई क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों द्वारा नकली नोट चलने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान सब्जी विक्रेता तुलेश्वर सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई कि एक पुरुष और महिला ने उससे 60 रुपये का सामान खरीदा और 500 रुपये का नोट दिया। बाद में बाजार में नकली नोट चलने की चर्चा होने पर जब उसने नोट की जांच की तो वह जाली निकला। जांच में सामने आया कि आरोपी दंपति ने न केवल तुलेश्वर सोनकर बल्कि रानीतराई बाजार के कई अन्य व्यापारियों- भावेश देवागंन, आदोराम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन, शीतल यादव, चंद्रिका बाई, रोहित सोनकर और भूपेंद्र पटेल को भी नकली नोट देकर सामान खरीदा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur