अनियंत्रित होकर बाइक खेत में जा घुसी
रायगढ़,28 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दूसरा युवक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रामनगर के 23 वर्षीय करण कुमार और कोलईबहाल के 23 वर्षीय आलम खान जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में मजदूरी करता था। दोनों काम खत्म करके आलम खान की मोटरसाइकिल पर घूमने निकले थे। दोपहर में भुईयांपाली के पास एक टर्निंग में बाइक अनियंत्रित हो गई और वे दोनों खेत में गिर पड़े। इस हादसे में आलम खान को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन देर शाम इलाज के दौरान घायल की भी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur